फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने गुरुवार को नहाते समय युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुये दुष्कर्म करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया था कि संजय नामक एक युवक जो कि उसका रिश्तेदार लगता है। जिसका उसके घर आना-जाना था। इस युवक ने धोखे से उसका नहाते समय वीडियो बना लिया और उस वीडियो के जरिए युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि संजय इटावा में रहने वाले अपने रिश्तेदार सचिन नामक युवक को लेकर उसके घर आया और उसके साथ भी संबंध बनाने का दवाब डाला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एक आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।