गाजियाबाद। लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के मामले में नंदग्राम पुलिस ने बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी ने बताया कि नवीन सिंह निवासी गाजियाबाद ने सूचना दी गयी कि जेराल्ड मैथ्यूज मैशी नाम के व्यक्ति अपने साथीगण के साथ मिलकर सेवा नगर के एक मकान में लोगों को प्रोत्साहित कर धर्मान्तरण करा कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। सूचना पर थाना नन्दग्राम पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर दो टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व लोकल इनपुट की मदद से चेकिंग के दौरान पांच लोगों को सेवानगर में एक घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जेराल्ड उर्फ गैराल्ड मैथ्यूज मैशी निवासी इंग्राहम इंस्टीट्यूट नियर हापुड़ चुंगी थाना कविनगर,
रवि कुमार निवासी सेवानगर मेरठ रोड थाना नन्दग्राम, आशीष मसीह सेक्टर-7 राजनगर थाना कविनगर, रोहन निवासी गदाना हापुड़ रोड मोदीनगर थाना मोदीनगर तथा दीपक मसीह इन्द्रापुरी मोदीनगर हैं। जेराल्ड उर्फ गैराल्ड मैथ्यूज उपने बताया कि मैं अपने साथीगण रवि, आशीष, रोहन व दीपक के साथ मिलकर गरीब व अनपढ़ लोगों को बीमारी सही करने व कुछ धन देने का लालच देकर उन्हें धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रोत्साहित करते है। आशीष मसीह भी इस काम मे हमारा साथ देते हैं।