Sunday, February 23, 2025

नोएडा में गैर राज्यों की शराब बेचने वाले पांच गिरफ्तार, किशोरी को अगवा करने वाला पकड़ा

नोएडा। पुलिस ने गैर राज्यों की शराब को नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बेचने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक युवक को किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-3 पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है ।

 

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने शादाब पुत्र नसरुद्दीन को मामूरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 107 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने ऋषभ सिंह को गिरफ्तार किया है इसके पास से 38 पव्वा अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बनाया कि उपनिरीक्षक विनीत यादव ने एक सूचना के आधार पर राहुल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसके पास से 26 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है।

 

 

थाना कासना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर संतोष नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 45 पव्वा देसी शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पैराडाइज चौराहे के पास से हुई है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सचिन नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 58 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-11 मदर डेयरी के पास से हुई है। इसके अलावा थाना जेवर पुलिस ने डालचन्द उर्फ अभिषेक पुत्र जयप्रकाश को एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय