शामली। जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे ही कोहरे ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। जहा कोहरे के कहर के कारण एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी गन्ने की ट्रकेटर ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सकों ने सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि जिला मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी शिशपाल अपने परिवार की दो महिलाओं सहित करीब सात लोगों के साथ सहारनपुर में किसी रिश्तेदार की मौत में गया था। बताया जाता है की जब अपनी रिश्तेदारी से शामली को निकलता हुआ वह वापस लौट रहा था तो जैसे ही कार थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के सेहंटा बाईपास फ्लाईओवर के पास पहुंची तो कार चालक को कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्राली नही दिखाई दी। जहा कार ने तेज रफ्तार से गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी।जिसमे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कार चालक फरमान, शिशपाल, संतोष, प्रीमो, काला, कमल और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जहा हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा चिकित्सकों ने सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना घायलो के परिजनों को दे दी है।