Tuesday, February 25, 2025

शामली: एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त सामान को किया नष्ट

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक युवक की शिकायत के बाद हरकत में आई स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री बेचने बेचने वाली एक कंफेक्शनरी की दुकान पर छापेमारी की गई है।जहा खाद्य विभाग की टीम ने उक्त दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री और संदिग्ध खाद्य सामग्री को बरामद करते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की है।जहा बरामद किए जाने के बाद उक्त खाद्य सामग्री को टीम ने आग के हवाले करते हुए नष्ट कर दिया है।खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है।

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

 

 

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवर पीर स्थित एक क्न्फैक्शनरी का है।जहा मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक द्वारा इस दुकान में एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत के बाद उक्त दुकान पर खाद्य विभाग की एक टीम छपेमारी करनेपहुंची।जहा टीम द्वारा दुकान में छापेमारी की गई तो तो वहा से भारी मात्रा में एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री जैसे नमकीन,कुरकुरे,मिठाई आदि सामान पाया गया।जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सभी तरह की खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।वही इस दौरान जब अधिकारियो ने दुकानदार से नमकीन का बिल मांगा तो उसने बिल वकील के पास होना बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।खाद्य विभाग की टीम ने भारी मात्रा में एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री को आग के हवाले करते हुए नष्ट करवा दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

 

खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है की एक युवक के द्वारा उपजिलाधिकारी से उक्त दुकान में एक्सपायर डेट का सामान बेचे जाने की शिकायत की गई थी।जिसके चलते खाद्य विभाग की टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की है।जहा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में एक्सपायर डेट का सामान व कुछ संदिग्ध खाद्य सामग्री मिली है।जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।वही खाद्य विभाग की कार्यवाही से एक्सपायर डेट समान व मिलावट का सामान बेचने वाले लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय