Tuesday, February 25, 2025

नोएडा में फिटनेस के बगैर सड़कों पर नहीं चलेंगे स्कूली बस, ओवर स्पीड पर होगी कार्रवाई

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई।
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दोनों समितियों की हुई समीक्षा बैठक में दो पहिया वाहन चालकों पर हेल्मेट व चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट के प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया। वहीं ओवर स्पीड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने पर चर्चा की गई।

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

 

 

बैठक ने डीएम ने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन  कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। उन्होंने बैठक में ’नो हेल्मेट, नो फ्यूल’ को कडाई से लागू करने व बिना हेलमेट, सीटबेल्ट के सरकारी, गैर सरकारी आफिसों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने परिवहन, यातायात पुलिस, प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में बस, टेंपो एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित किया जाए, जिससे अवैध स्टैंड व अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

 

 

उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड व पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जनपद में जो भी ब्लैक स्पाॅट बने हुए हंै, उनमें अधिकारी आपसी सांमजस्य स्थापित कर ब्लैक स्पाॅट को कम करने की दिशा में कार्यवाही करें, ताकि जनपद में ब्लैक स्पाॅट को कम करके सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सकें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा समिति के तहत स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस व चालकों की आंख व स्वास्थ्य जांच अवश्य करा ली जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना फिटनेस के स्कूली बस सड़कों पर न उतर पाए।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

 

 

 

डीएम ने प्राधिकरणों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में टूटी हुई सड़कों के मरम्मत कार्य कराए जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ उदित नारायण पांडेय, यात्री कर अधिकारी केजी संजय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शुभम सारस्वत, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा अमर सिंह के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और बस व ट्रक यूनियन के लोग उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय