मीरापुर। खादय सुरक्षा विभाग की ओर से मिठाई व घरेलू उपयोग की दुकानों पर छापेमारी की गई तथा उनके लाइसेंस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों में भगदड़ मची रही, एक बार को तो पूरे मीरापुर की लगभग सभी दुकानें बंद हो गई थी।
जनता को स्वच्छ व शुद्ध मानकों के अनुसार खादय सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सभी प्रतिष्ठानो पर जांच पडताल के विशेष निर्देश जारी किये हैं। इसी के चलते खादय सुरक्षा अधिकारी विभोर शर्मा के नेतृत्व में खादय सुरक्षा कर्मियों की टीम ने मीरापुर कस्बे में पहुंच कर मिठाईयों व किराना की दुकानों पर छापेमारी प्रारम्भ कर दी। छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानदारो में हडकम्प मच गया व सभी अपने अपने प्रतिष्ठानों शटर बंद कर चले गये।
देर शाम तक छापेमारी व सेम्पल भरने की प्रक्रिया चलती रही। शाम को अधिकारियों के जाने पर दुकानदारों को राहत मिली व पूरा बाजार विधिवत रूप से खुल गया। अचानक दुकाने बंद होने पर पुराने समय के इंस्पेक्टर राज में होने वाली कार्यवाही की यादें ताजा हो गई।