मेरठ। वन विभाग को अजगर ने परेशान कर रखा है। जागृति विहार कालोनी मेरठ में अजगर होने की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन,पूरे दिन अजगर दिखाई नहीं दिया। वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर निगाह रखे हुए है। अजगर को रेस्क्यू करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार ने बताया कि अजगर को रेस्क्यू करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त स्वयं मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ उपस्थित रहे। रविकान्त द्वारा जागृति विहार कालोनी वासियों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर उनको समझाया गया कि अगर किसी समय अजगर नजर आये उस समय उनको क्या करना है और क्या नहीं करना है। बताया गया कि अजगर नजर आने पर उसके साथ किसी भी प्रकार की हरकत नहीं करनी है तथा रेस्क्यू टीम को सूचित करना है।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार का यह भी कहना है कि जागृतिविहार वासियों द्वारा जिस स्थान पर अजगर होने की आंशका व्यक्त की गयी है उस स्थल पर मिटटी हटाने की कार्यवाही भी की गयी है, परन्तु रेस्क्यू टीम को अजगर दिखाई नहीं दिया गया है। कालोनीवासियों में किसी प्रकार भय उत्पन्न न हो इसके लिए रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार कालौनीवासियों से सम्पर्क बना रखा है। प्रभागीय निदेशक मेरठ के अनुसार जागृति विहार कालौनी वासियों को अजगर के सम्बन्ध में किये जाने वाले उपायों से अवगत कराया गया है तथा वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है।
ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति
प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार के अनुसार 11 फऱवरी को जागृति विहार में अजगर मिलने की सूचना क्षेत्रईय नागरिकों से मिली थी जिसके बाद तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। रेस्क्यू टीम ने मौके से एक अजगर को पकड़ कर उसके प्राकृतवास में छोड़ा था। जबकि एक अजगर अपने वास में छुप गया था। इसको पकड़ने के लिए ही आज रेस्क्यू टीम फिर मौके पर पहुंची थी। लेकिन,उसको पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।