नोएडा। थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर- 9 में स्थित एक नाम कंपनी में काम करने वाले युवक ने आज सुबह को कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कंपनी के लोगों पूछताछ कर रही है।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दीप उम्र 32 वर्ष सेक्टर- 9 स्थित एक कंपनी में काम करता था। आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि उसने कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
उन्होंने बताया कि पुलिस कंपनी के एक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। वहीं आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।