शामली। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के गांव ताना में शहीद सैनिक विजेंद्र कुमार की प्रतिमा का लोकार्पण किया। व क्षेत्र के गांव पिंडोरा के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पांच कमरों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
दरअसल आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के गांव ताना में शहीद विजेंद्र कुमार की प्रतिमा का लोकार्पण किया। विजेंद्र सिंह 1 वर्ष पूर्व शहीद हो गए थे, विजेंद्र सिंह की प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर आए हजारों की संख्या में नागरिकों को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहां की आज जो हम यह स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, इस दिन के लिए लाखों-करोड़ों देशवासियों ने शहादत दी है। आज जो हम अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं। वह वर्तमान में उन सैनिकों के बलिदान के कारण है जो आज सर्दी व गर्मी के मौसम में भी देश की सीमाओं पर रहकर सुरक्षा देते हैं, विजेंद्र कुमार की शहादत को नमन करते हैं और आज जो प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है यह प्रतिमा दर्शाएगी कि देश की सेवा में सुरक्षा में हमारे भी गांव का बलिदान है, योगदान है। वहीं क्षेत्र के गांव पिंडोरा के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में सुरेश राणा ने नवनिर्मित 5 कक्षा का लोकार्पण किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान शहीद के पिता रामपाल सिंह, बाबा नकली सिंह, राजेंद्र चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, सुधीर प्रधान, मोनू चौधरी, बृजेश वशिष्ठ, ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह, ऊन चैयरमेन प्रदीप चौधरी, कॉलेज प्रबंधन जबर सिंह, संदीप चौधरी, रोशन चौधरी, मुकेश चौधरी, अंकित चौधरी सहित ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।