Sunday, February 23, 2025

खतौली में पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने बांटे कंबल, बोले- नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा !

खतौली-सर्दी का सितम बढ़ने के साथ ही समाज के निर्धन असहाय लोगों को शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिए सरकारी तंत्र सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने सरकारी कोटे के कंबलों का वितरण बालाजीपुरम स्थित गौशाला व बुढ़ाना रोड स्थित श्री थानेश्वर महादेव संस्कृत महाविद्यालय में किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। समाज के निर्धन और असहाय लोगों की सेवा करने से मन प्रसन्न व आत्मा संतुष्ट होती है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने साधन संपन्न लोगों से समाज के कमज़ोर तबके के लोगों की मदद करने का आव्हान इस अवसर पर किया।

पूर्व विधायक विक्रम सैनी द्वारा गौशाला और संस्कृत महाविद्यालय में कंबल वितरित किए जाने के दौरान तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, खतौली हल्का लेखपाल विपिन मोतला के अलावा भाजपा नेता पंकज भटनागर, आशीष भारद्वाज, मुकेश अग्रवाल, संजीव मिश्रा, वैभव जैन, कंवर सेन, विनोद, प्रवेश अहलावत, भावेश गुप्ता अरविंद वर्मा, बृजेश राजपूत, अमित त्यागी, कमल वर्मा आदि भाजपाई उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय