Wednesday, July 3, 2024

सोशल मीडिया पर फैलाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह, शामली में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शामली: सोशल मीडिया माध्यमों पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माला चढ़ा हुआ फोटो वायरल करते हुए उनकी मौत की झूठी अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है। प्रकरण में शामली जनपद के कैराना थाने पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी से संबंधित व्हाट्सअप ग्रुप और इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो वायरल किए गए, जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की झूठी अफवाह फैलाई गई। लोगों से यह भी अपील की गई कि मुख्यमंत्री की मौत की खबर जल्द से जल्द अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

 

थाना प्रभारी कैराना वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फोन नंबरों के आधार पर जनपद के गांव आल्दी निवासी प्रदीप कुमार गौतम और एक अन्य सोशल मीडिया यूजर देव कुमार को चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 177, 469, 505(2) और सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय