नोएडा। जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र मैं रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक रवि पुत्र रामनिवास छत से नीचे गिर गया।
उसे उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना फेस-2 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस-2 में क्षेत्र में ही हुए एक सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में सड़क हादसे में मदनलाल की मौत हो गई। थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कैलाश नामक व्यक्ति की मौत हो गई।