गाजियाबाद। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की सुबह सेंट्रो ने ब्रेजा कार में टक्कर मार दी। हादसे में सेंट्रो कार सवार चालक जैद निवासी शहजांपुर किठौर मेरठ और उमर पुत्र तहसीन निवासी सिकन्दर गेट पुलिस चौक बन्डा पट्टी थाना कोतवाली नगर हापुड, सारिक पुत्र मौ इकबाल निवासी मजीदपुर बुलन्दशहर रोड थाना हापुड देहात, रिजवान पुत्र मौ0 अब्दुल निवासी सिकन्दर गेट शिवाजी पुरा थाना कोतवाली नगर हापुड और अनुज पुत्र कालू सिंह निवासी ग्रीनवैली कालोनी थाना कोतवाली देहात दुर्घटना में घायल हो गये।
मौके पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु उपचार मैक्स हॉस्पीटल कौशाम्बी में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद सेे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।