Wednesday, April 16, 2025

नोएडा में महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 10.50 लाख की ठगी

नोएडा । नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर कुछ लोगों ने उसे संपर्क किया तथा उसे 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली।  घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 21 जलवायु विहार में रहने वाली पलक अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 मार्च को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने कहा कि वह घर बैठे एक ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटी रकम कमा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने उनकी बात पर विश्वास करके ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का प्रयास किया। इसी बीच साइबर ठगो ने उनके बैंक के अकाउंट को हैक कर लिया तथा उनके खाते से कई बार में 10 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि पीड़िता सऊदी अरब में रहकर अपना कारोबार करती हैं। वह  उत्तर प्रदेश के एक  बड़े पुलिस अधिकारी की रिश्तेदार बताई जाती हैं।
यह भी पढ़ें :  नोएडा में राह चलती महिलाओं को सम्मोहित कर जेवरातों की हेराफेरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय