फतेहाबाद, टोहाना शहर में व्यक्ति से उसका साला बनकर एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।पीडि़त ने पहले नेशनल साइबर क्राम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। बाद में साइबर क्राइम पुलिस फतेहाबाद ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के सपड़ा मोहल्ला निवासी व सर्व शिक्षा अभियान रतिया में अकाउंट असिस्टैंट पवन शर्मा ने बताया कि अक्टूबर में उसके साले की बेटी शादी हुई है। शादी से पहले उसके साले दीपक भारद्वाज ने उनसे शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे थे। इस पर उन्होंने एक लाख रुपये देने की हामी भर दी थी। साले ने उन्हें एक होटल वाले का नंबर देकर डायरेक्ट उसे पेमेंट करने को कहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार 22 सितंबर 2022 को उसकी पत्नी दीपिका के फेसबुक मैसेंजर पर दीपक भारद्वाज के नाम के फेसबुक अकाऊंट से मैसेज आया। उस अकाउंट पर उसके साले व उनकी लड़की की फोटो लगी थी। इस पर पत्नी ने भाई दीपक भारद्वाज की आईडी समझकर बातचीत की। इस दौरान उसने एक लाख रुपये मांगे। उन्हें तब याद आया कि साले दीपक भारद्वाज ने बेटे की शादी के लिए रुपये मांगे थे। इस पर उन्होंने मैसेंजर पर दिए गए नंबर पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये एक लाख रुपये भेज दिए।
उन्होंने बताया कि रुपये भेजने के बाद भी इमरजेंसी बताकर और राशि मांगी गई तब उन्होंने दीपक से फोन पर बात की। तब उनके साले ने बताया कि उन्होंने न तो कोई रुपये मांगें हैं और न ही उनके पास कोई राशि आई है। तब उन्होंने दोबारा फेसबुक मैसेंजर चेक किया तो सारे मैसेज डिलीट थे और आईडी भी डिसेबल हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने 1930 पर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।