Sunday, December 22, 2024

गाजियाबाद में किराये के भवन पर ले लिया ढाई करोड़ का लोन, एक फ्लैट बेच भी दिया, मेरठ की महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना नन्दग्राम पुलिस ने गुरुवार को फ्लैट किराये पर लेकर फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर फ्लैट पर बैंक से लोन लेकर करीब 2.5 करोड़ रुपये की हेरा फेरी कर भाग जाने वाले गिरोह की शातिर महिला को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सरिका तुल्स्यान निवासी फर्स्ट फ्लोर चतुर्थ टाँवर वीवीआईपी एड्रेसस राजनगर एक्सटेंशन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों द्वारा मेरा फ्लैट किराये पर लेकर धोखाधडी कर मेरे फ्लैट के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे फ्लैट को अपने नाम कराकर बैंक की मिलीभगत से लोन करा लिया है।

एक अन्य राजबहादुर ने सूचना दी कि मेरे फ्लैट 1107, टाईप-डी, 11वाँ फ्लोर टाँवर-7 वीवीआईपी एड्रेसस राजनगर एक्सटेंशन थाना नन्दग्राम को आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुल 34लाख 55हजार 625 रुपये में बेच दिया। फ्लैट पर षडयन्त्र कर कूटरचित दस्तावेज रचकर मेरी पत्नी रजनी ठाकुर के नाम से किसी अन्य व्यक्तियों को दिखाकर उसकी फोटो लगाकर फर्जी तरीके से अपने नाम रजिस्ट्री करा ली है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी महिला यशोदा उर्फ यशोधरा उर्फ सारिका उर्फ रजनी ठाकुर  निवासी नई गोविन्दपुरी कंकरखेडा थाना कंकरखेडा जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस गिरोह के 09 सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यशोदा उर्फ यशोधरा उर्फ सारिका उर्फ रजनी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि मेरे पति से मतभेद होने पर जब कचहरी मेरठ में आने जाने लगी तो मेरी मुलाकात पुष्पेन्द्र जैन निवासी सदर बाजार से हो गयी थी। पुष्पेन्द्र जैन ने मुझे मेरठ कचहरी में फोटो स्टेट की दुकान करने वाले बुद्धप्रकाश से भी मिलवाया, फिर संदीप से मिलवाया था। हम चारों ने मिलकर फर्जी आईडी तैयार कर राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट के फर्जी कागज तैयार कर बेचने की योजना बनायी थी।

पुष्पेन्द्र जैन व बुद्ध प्रकाश ने मुझे बताया था कि जो पैसा मिलेगा उसको आपस में बांट लेगे तथा मुझे एक फ्लैट बेचने पर मुझे मोटा मुनाफा देने को कहा था। फिर पुष्पेन्द्र जैन व बुद्धप्रकाश ने मेरा एक आधार कार्ड सारिका तुल्सयान व एक आधार कार्ड रजनी ठाकुर के नाम का बनाया था तथा फ्लैटों के फर्जी कागज भी बनाये थे। उन लोगों ने मेरा पैन कार्ड भी फर्जी बनाया था। उसके बाद बुद्धप्रकाश ने अपना आधार कार्ड तरूण तुल्सयान व संदीप ने अपने कागज राजबहादुर के नाम के बनवाये थे। फिर हम लोग प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक संजय नगर सीएनजी पम्प के पास गाजियाबाद में गये थे तथा वहाँ फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड व वोटर कार्ड के जरिये खाता संख्या 91280100139794, आईएफएससी PUNBOSUPGB5 खुलवाया था।

मैंने तथा बुद्धप्रकाश ने सारिका तुल्सयान व तरूण तुल्सयान बनकर फर्जी आईडी प्रूफ के जरिये फर्जी बैनामा 08 फरवरी 2021 को संजीव अग्रवाल व 24 मार्च 2021 को फर्जी बैनामा गुरपाल सिंह को वीवीआईपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के फ्लैट नं0 के 104 का बैनामा कराया था। जिस पर 80 लाख रूपये का लोन हिन्दुजा हाउसिंग फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड से कराया था तथा दूसरे फर्जी बैनामे द्वारा लगभग 60-70 लाख रूपये का लोन आईसीआईसीआई होम फाइनेन्स कम्पनी से करवाया था ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय