बागपत। बड़ौत में शनिवार को मोहननगर कॉलोनी से स्कूल जा रही कक्षा 11वीं की छात्रा छाया की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी तीन सहेलियां किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रही। यह हादसा बिजरौल रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।
छाया, जिसकी उम्र 17 साल थी और जो जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी, अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह स्कूल के लिए निकल गई थी। बारिश के कारण बिजरौल रोड रेलवे फाटक पर जलभराव और कीचड़ जमा हो गया था, जिसके चलते छात्राएं जलभराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होकर जा रही थीं। इसी दौरान दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही ट्रेन 01619 आ गई।
दुर्भाग्यवश, छात्राओं की नजर ट्रेन पर नहीं पड़ी। जब ट्रेन ने करीब आकर आवाज की, तब आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। तीन छात्राएं तो किसी तरह ट्रैक से नीचे कूदकर बच गईं, लेकिन छाया ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने उसे उठाकर सीएचसी की ओर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।