गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का ही युवक बहला-फुसलाकर बाबूगढ़ छावनी स्थित एक होटल में ले गया। इस दौरान नशीली गोली कोल्डड्रिंक में पिलाकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। युवती की मां के विरोध करने पर आरोपी व उसके परिजनों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 30 दिसंबर की सुबह लगभग दस बजे उनकी पुत्री नगर के एक मोहल्ला निवासी अपनी सहेली से मिलने जा रही थी। इसी बीच चमरी फाटक के पास गांव के ही एक युवक ने उनकी पुत्री को रोक लिया। इस दौरान आरोपी बहला फुसलाकर उनकी पुत्री को बाबूगढ़ छावनी स्थित एक होटल में ले गया। इस दौरान आरोपी ने नशीली गोली कोल्डड्रिंक में पिलाकर उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उनकी पुत्री के अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया।
घटना के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने उनकी पुत्री के फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। दो जनवरी को पुत्री को रोता देख मां के पूछने पर घटना का खुलासा हुआ। इस पर युवती की मां के विरोध करने पर आरोपी व उसके परिजनों ने गाली-गलौज कर उन्हें फोटो व वीडियो वायरल करने व परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने 20 जनवरी को उनकी पुत्री को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी है। घर पहुंचने पर पत्नी व पुत्री ने सारी घटना के बारे में उन्हें बताया। पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।