मेरठ। पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के उपाय भी बताए। पुलिस लाइन मेरठ स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर मेरठ, पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की मौजूदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर अपराध की रोकथाम एवं जागरूकता के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !
संगोष्ठी में मेरठ जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आम जनता को वर्तमान साइबर ठगी के तरीकों/बचाव के बारे में जागरूक किया, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल गिरफ्तारी के माध्यम से साइबर अपराधों के तरीकों से अवगत कराया गया तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित आम जनता द्वारा प्रश्न पूछे गए, जिनका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया तथा साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताए गए। संगोष्ठी में एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि दो वर्ष पूर्व तक साइबर अपराध के मामले बहुत कम थे, लेकिन अब इनकी संख्या बहुत बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण जागरूकता का अभाव है। क्योंकि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जागरूक रहेंगे तो साइबर अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।