Friday, February 7, 2025

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार खरीदारी होती रही। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला

 

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लिवाली का जोर बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,083.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,786.70 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 4.18 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 44,751.81 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

 

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

 

यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 103.99 अंक यानी 1.19 प्रतिशत उछल कर 8,727.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 115.94 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,007.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 316.49 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,902.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,651.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 227.92 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूट कर 33,838.61 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 145.87 अंक यानी 2.12 प्रतिशत फिसल कर 6,729.68 अंक के स्तर तक गिर गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,525.58 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

 

 

 

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,847.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 103.96 अंक यानी 0.45 प्रतिशत उछल कर 23,420.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 311.42 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,203.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,314.29 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,266.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय