Tuesday, December 3, 2024

सर्राफा बाजार में तेजी से महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार में सोना 700 रुपये से 760 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 78,260 रुपये से लेकर 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है।

दिल्ली में आप विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, फिरौती मांगने का ऑडियो क्लिप आया सामने

इसी तरह 22 कैरेट सोना 71,750 रुपये से लेकर 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बना हुआ है। चांदी के भाव में भी आज 2,000 रुपये की उछाल आई है, जिसके कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत बढ़ कर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

सहारनपुर में हिन्दू बनकर 22 साल पहले हिन्दू लड़की भगाई थी, अब पुलिस ने किया ससुराल से गिरफ्तार !

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 78,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल

इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 78,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका की समिति क्यों नहीं हुई गठित, सांसद ने डीएम को लिखी चिट्ठी, पालिका में मचा हड़कंप

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 78,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 78,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 22 कैरेट सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 78,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

संभल जा रहे सपा के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रोका, कई सांसद किये गए नज़रबंद

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय