नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों से मिलीभगत कर चोरी व लूट का सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान खरीदने वाले एक सुनार को थाना फेस-3 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक सोने की अंगूठी झुमके सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस इस सुनार के माध्यम से नोएडा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
मुजफ्फरनगर में बर्थडे पर कारतूस वाला केक काटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज दिलीप पुत्र जनार्दन निवासी अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र 48 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक सोने की अंगूठी व एक जोड़ी पीली धातु के झुमके बरामद किया है।
गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर 1.50 करोड़ की डकैती, नौकर पर शक, पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय चोरों से चोरी का सामान खरीदता है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में दो मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि चोरी करके इसको सामान बेचने वाले कई बदमाश पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों के बयान के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है। इसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।