मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप रही। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में गौरव स्वरूप, मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम सेन कंसल, भूपेंद्र यादव अध्यक्ष एवं सभी टीमों के स्पॉन्सर पंकज गोयल नरेंद्र गोयल राकेश बिंदल मयंक बिंदल अजीत मिश्रा रोहित चौधरी अमित चौधरी एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग राकेश मिश्रा राजेश जैन और राजीव जैन एवं कर्ण स्वरूप आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से एमपीएल की पहली ट्रॉफी का अनावरण किया।
सभी टीमों की जर्सी भी लॉन्च भी की गई जिसमें प्रत्येक टीम के कप्तान और कोच उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि सभी 8 टीम को ड्रा माध्यम से बनाई गई। एम एम सी टाइटंस के कप्तान रजत निर्वाल, ऋतिक अरोड़ा मोहित शर्मा अर्जुन मलिक अनिक राणा नवीन, लविश रविकांत नफीस अतीफ राणा आदित्य हर्ष तोमर व सार्थक टीम के 13 सदस्य बने। टीम के कोच रोहन त्यागी।
टीम आरपीएल राइडर्स ।
नलिन मिश्रा, गजाली ऋतिक राणा गर्वित विशाल मनीष अभिषेक मलिक अब्दुल मजीद दिग्विजय सिंह आर्यन सिंह विशाल पाल रिहान राणा विवेक कुमार। टीम के कोच मतलूब।
टीम वसुंधरा।
विनीत कुमार शांतनु युवराज तोमर वैभव त्यागी कृष्ण पाल गोविंद जैन शकील मानिक कश्यप आयुष राठी अमर सिंह विश्वेंद्र मुकुल गौतम वासु कौशिक अर्जुन सिंह अंकुश। टीम अंकुर कुमार।
टीम सिल्वर टोन टाइगर।
नागेंद्र चौधरी, हर्षित राठी आदित्य शर्मा अश्विनी पवार नमन प्रशांत सूर्य उज्जवल अनुज पवार अर्पण चौधरी नमन कौशिक प्रवीण कुमार पुनीत चौधरी आयुष श्रीसवाल। टीम कोच अमरदीप।
टीम एमजी स्टार्स
कुमार गौरव अश्मित जितेंद्र मलिक प्रिंस पवार यशपाल राठी मोहम्मद आरिफ मनीष यादव अजय कश्यप अंकित सुशील त्यागी सारिक कार्तिक कुमार आर्यन देवल। टीम अमित जवाला।
टीम बिंदल स्टारइक्स.
विकास बालियान, मानव राठी, शिव पवार, सागर राठी हिमेश, प्रियांशु,ऋषभ, निशु कोरी ,आयुष मोहम्मद सदीक शिवांशु वंश और अनिल। मो अतीक टीम कोच।
टीम जीएनसीसी रायल्स.
करण, आशु, प्रियांश,शुभम अग्रवाल, हर्ष अभिषेक, कार्तिक,बादल मान, अनिवेश तेजस, लेविश, अतहर राणा जाकिर मोहम्मद गुलजार अंकित कुमार। मो. तालिब टीम कोच।
टीम अंबा वॉरियर्स में आकाश लूथरा सार्थक, कुशाल यादव, उदित पवार, सागर शर्मा, अर्पित बालियान, रमन, मोहम्मद अदनान, तनु, अभिषेक, मोहम्मद मुजम्मिल यश कुमार आदर्श प्रजापति विकास पवार सचिन प्रजापति शामिल रहे।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से कुशलपाल सिंह, इंद्र माथुर, संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, मुकेश त्यागी, डॉ. हेमंत, संजय चौधरी, अमित गर्ग, कुश पुरी सिद्धार्थ तोमर, संजीव, कमल, महेश, श्रवण गर्ग, पराग, पंकज सांगवान, रवि कौशिक, अरशद, मोहम्मद आदिल आदि ने लोग उपस्थित रहे।