Wednesday, March 26, 2025

निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति में कटौती के विरोध में भाकियू अराजनैतिक का आंदोलन

मुजफ्फरनगर। किसानों के निजी नलकूपों की बिजली आपूर्ति के घंटे कम करने और सुबह-शाम दो भागों में आपूर्ति किए जाने के विरोध में, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा कल, 26 मार्च 2025 को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार

इस संबंध में भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडलों के सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मेरठ में प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय पर प्रदर्शन होगा।

मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप

इससे पहले, आज भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से मुलाकात की और नए शेड्यूल का विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। वर्मा ने समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। प्रबंध निदेशक ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए दो दिन का आश्वासन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने स्पष्ट किया है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय