सहारनपुर। नगर निगम ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 50 से ज्यादा दुकानों की जांच की गयी और 26 दुकानों से पॉलीथिन बरामद कर उनसे साढे़ 28 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल एच बी गुरंग के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध महानगर में अभियान चलाया गया। महानगर के जनता रोड, दिल्ली रोड स्थित सब्जी मण्डी व कचहरी पुल क्षेत्र में अभियान के दौरान करीब 35 दुकानों तथा मल्हीपुर रोड पर 15 दुकानों की जांच की गयी। कुल पचास से अधिक दुकानों की जांच की गयी। 26 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर साढे़ 28 हजार जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा पॉलीथिन पाया गया तो उन पर भारी जुर्माना लगाने के अलावा अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरंग के अलावा सफाई निरीक्षक अमित तोमर, राजबीर, सोम कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार व सुधाकर के अलावा प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।