Sunday, December 22, 2024

मुज़फ्फरनगर में सरकारी अधिकारी किसानों की कर रहे हैं अनदेखी, भाकियू तोमर ने तहसील में किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। जानसठ में भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में तहसील में धरना प्रदर्शन किया। भारी संख्या में किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों से तहसील परिसर में पहुंचे, जहां हाईवे पर घंटों जाम रहा .

धरना प्रदर्शन के दौरान नरेश चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर 36 बिरादरी का संगठन है, ये भाईचारे का प्रतीक है । अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को आए दिन अनदेखा किया जा रहा है। तहसील में फैला भ्रष्टाचार किसानों का खून चूसने का काम कर रहा है। सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए है। तहसील में रिश्वत का बाजार बहुत गर्म है। किसान व आम जन का बिना पैसे दिए कोई काम नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में जानसठ हाईवे का निर्माण हुआ है।  हाईवे के अंतर्गत आने वाले गांव के सामने कट नहीं दिए गए है, जिससे गांव क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे के अंतर्गत आने वाले गांव के सामने कट दिया जाए, जनपद में वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण की कोई कमी नहीं रही, भोपा रोड पर लगे पेपर मिल अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे लोगों को सांस जैसी गंभीर बीमारी व आयदिन पानी दूषित किया जा रहा है इस पर रोक लगाई जाए और किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सभी समस्याओं को जल्द समाधान करने का  आश्वासन दिया। उसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर शहजाद प्रधान, अंकित गुर्जर, सिराजुद्दीन, मेहरबान, मोनू धीमान, शहजाद मलिक, दिलशाद प्रधान, शमशाद अहमद, मनीष गुर्जर, बाबू अरुण कश्यप, फारूक तावली, आशीष राठी, शानू रूढ़कली, हसीर, सोनू चौधरी, इरशाद, सलीम मलिक, सलमान सलमानी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय