Wednesday, January 8, 2025

दिसंबर में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 7.3% बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली। दिसंबर में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्‍व संग्रह सलाना आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि दिसंबर 2023 में यह 1,64,882 करोड़ रुपये था। हालांकि, जीएसटी राजस्‍व संग्रह नवंबर में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी महानिदेशालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दिसंबर महीने में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह सालाना आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 176857 करोड़ रुपये (1.77 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 32,836 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 40,499 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 47,783 करोड़ रुपये और उपकर 11,471 करोड़ रुपये रहा।

आंकड़ों के मुताबक दिसंबर, 2024 के दौरान 22,490 करोड़ रुपये के रिटर्न जारी किए गए हैं। यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है। इस तरह वापस की गई राशि के समायोजन के बाद नेट जीएसटी राजस्‍व संग्रह 3.3 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर में घरेलू लेन-देन से जीएसटी संग्रह 8.4 फीसदी बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि आयात पर टैक्स से हासिल रेवेन्यू लगभग 4 फीसदी बढ़कर 44,268 करोड़ रुपये हो गया।

अब तक सर्वाधिक जीएसटी राजस्‍व संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!