मेरठ। मेरठ के पुलिस-प्रशासन के निशाने पर चल रहे हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उसकी अपील पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने प्रशासन द्वारा सचिन सिरोही पर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही को खारिज कर दिया है। इसके बाद सचिन के समर्थकों ने खुशी जताई है।
अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि सचिन सिरोही को गुंडा एक्ट का नोटिस जारी किया गया था। वहीं, सचिन सिरोही ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में दीपक त्यागी हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार की पैरवी करने को लेकर वह लगातार प्रशासन के निशाने पर हैं।
वह हमेशा हिंदू हितों की बात करते रहे हैं। इसके चलते उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।