Sunday, October 6, 2024

गाजियाबाद में एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

गाजियाबाद। गाजियाबाद में 30 जून को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी की निर्विरोध निर्वाचित हुई, नई कार्यकारिणी के शपथ-ग्रहण हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए.ओ.ए. अध्यक्ष सचिन त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में सोसाइटी के मुख्य चुनाव अधिकारी रहे रंजन श्रीवास्तव ने अध्यक्ष विपिन कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, सचिव मोनू कुमार, संयुक्त-सचिव डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन कुमार त्यागी, सह-कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मीडिया प्रवक्ता सत्यांशु श्रीवास्तव, स्वास्थ्य, सफाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रमोद हथवाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सह-प्रभारी चंचल गुप्ता को उनके आगामी कार्यकाल व पद हेतु शपथ दिलाई एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी, उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुबोध गुप्ता, सचिव अभिनव त्यागी व मीडिया सह प्रभारी मनोज अग्रवाल एवं रिवर हाइट्स सोसाइटी से अध्यक्ष शशिदेव द्विवेदी व चार्म्स कैसल सोसाइटी से प्रतिनिधि संजय त्यागी के साथ अन्य कई सम्मानित हस्तियों का स्वागत पुष्प-हार पहना व पौधों के गमले भेंट कर किया गया।

फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने अपने संबोधन में निवर्तमान, नवनिर्वाचित एवं चुनाव समिति के साथ सभी को बधाई प्रेषित की व सोसाइटी के उत्थान के लिए संयुक्त निर्णयों पर चलने का परामर्श दिया व समस्त राजनगर एक्सटेंशन निवासियों को छूट-लाभ पहुंचाने वाले फेडरेशन व नारायणा अस्पताल समूह के बीच हुए अनुबंध के विषय में संक्षेप में बताया एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की बात कही, जिसके क्रम में फेडरेशन द्वारा नारायणा समूह के सहयोग से सोसाइटी निवासियों को जूट के थैले एवं चीनी मिट्टी के कॉफी मग उपहार स्वरूप भेंट किए गए।

 

मंच का संचालन सुश्री पूर्वी गुप्ता व फेयरी चौहान ने संयुक्त रूप से किया व अवसर पर नारायण समूह से राम शर्मा व कुमार एवं सोसाइटी से वरिष्ठ नागरिक गण मुनिदेव शर्मा, दिनेश त्यागी, प्रेम सिंह, अनुज द्विवेदी, वी बी राय, वी के वर्मा, बी आर डेय, वासुदेवन, राजीव श्रीवास्तव, एस सी सक्सेना, डी एस नेगी, वी एस चौधरी, आर ए द्विवेदी, वाई सी माथुर, ए के अग्रवाल, श्री विश्नोई, प्रवीण शर्मा, अनिल शर्मा, ए के अग्रवाल,सुनील चौधरी एल बी सिंह, नागेंद्र यादव, एस एम मिश्रा, शिव शंकर, संदीप टोंक, कृष्ण वर्मा, विनय, रजत गुप्ता, हनी सक्सेना, अतुल गुप्ता, सागर, हेमंत खोसला, संदीप चढ़ा, पवन द्विवेदी,निकेश, प्रशांत, रवि रक्षित, पवन द्विवेदी, वैभव, श्रीजी, अश्विनी चिकारा, तनुज, प्रसून, राजिंदर, आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय