बागपत। जिले के ढिकौली गांव में सोमवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बब्बू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। घटना में उसका साथी धर्मपाल घायल हो गया। हिस्ट्रीशीटर बब्बू की हत्या का आरोप गांव के दूसरे हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र पर लगा है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ढिकौली गांव में तनाव है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बब्बू ढिकाैली चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सोमवार देर रात पूर्व प्रधान जयकुमार के घर दावत पर चल रही थी। इस दौरान वहां अन्य हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र और धर्मपाल भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ज्ञानेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बब्बू को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर मौत हो गई। गोलीबारी में धर्मपाल गोली लगने से घायल हुआ है।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर हिस्ट्रीशीटर बब्बू के शव को कब्जे में लिया। वहीं गोली लगने से घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बब्बू की हत्या में हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र का नाम सामने आया है।
हिस्ट्रीशीटर बब्बू का आपराधिक इतिहास
हिस्ट्रीशीटर बब्बू ढिकाैली पश्चिमी यूपी का एक बड़ा शराब तस्कर था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर बब्बू को स्थानीय जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त था। जिसके चुनाव के दौरान शराब तस्करी के मामले में उसका नाम आया था। इसके बाद बब्बू को जिला बदर भी किया गया था।