मुजफ्फरनगर। छह साल से एमडीए में खाली चल रहे वीसी (उपाध्यक्ष) पद पर शासन से आईएएस कविता मीणा की तैनाती की है। उन्होंने आज एमडीए आफिस में वीसी का चार्ज ग्रहण कर लिया है। इससे पहले डीएम कार्यवाहक वीसी के रूप में काम देख रहे थे।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में छह साल से वीसी का पद खाली चल रहा था। डीएम ही वीसी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। करीब छह साल पहले एमडीए में विनोद सिंह उपाध्यक्ष के रूप में तैनात थे। उनके स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली चल रहा था। इसके अलावा एमडीए सचिव के रूप में आदित्य प्रजापति एमडीए के सचिव पद पर तैनात है।
शासन ने वीसी के पद पर आईएएस कविता मीणा की नियुक्ति कर दी है। मंगलवार को आईएएस अधिकारी कविता मीणा ने उपाध्यक्ष का चार्ज संभाल लिया है। कविता मीणा 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह बहराइच जिले में सीडीओ थी।
चार्ज संभालने के बाद कविता मीणा ने कहा कि शासन की योजनाओं के अनुरूप मुजफ्फरनगर में विकास कराया जायेगा। इसके बाद उन्होंने एमडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचयात्मक मीटिंग ली।