नोएडा। थाना ईकोटेक-3 में एक महिला ने अपने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 10 जून वर्ष 2020 को चंदन कुमार के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपए की दहेज और कार मांग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसका गला दबाया तथा हत्या करने का प्रयास किया।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मासूम बच्ची को आरोपियों ने जमीन पर पटक कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने अपने पति चंदन कुमार, ससुर सुदामा सिंह, सास श्रीमती सुनीता सिंह। देवर सोनू सिंह, ननंद काजल सिंह तथा नेहा सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।