शामली। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर शामली पहुंचे। जहा उन्होंने रंगीले बीजेपी नेता की वीडियो वायरल प्रकरण को लेकर कहा कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नही है। लेकिन अब मामले का संज्ञान लिया जाएगा और अगर बीजेपी नेता दोषी पाया जाता है तो पार्टी द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।
संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द शामिल किए जाने के खिलाफ याचिकाएं खारिज
मंगलवार को उप्र के जल शक्ति मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहा उन्होंने बीजेपी के रंगीन मिजाज नेता की महिला से अश्लील चैट किए जाने की वीडियो वायरल प्रकरण को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा नारी का सम्मान किया है और अब तक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नही आया है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा नारी सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जब यह मामला सामने आया है, तो पार्टी इसे गंभीरता से लेगी। मामले का संज्ञान लेते हुए इसे वरिष्ठ नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। कहा कि हमारा नारा है,’नारी के सम्मान में, भारतीय जनता पार्टी मैदान में।’ यदि किसी ने इस नारे का मखौल उड़ाया है, तो यह गंभीर मुद्दा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। भारतीय जनता पार्टी नारी के सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करेगी।”
बीजेपी के एक नेता की महिला से अश्लील चैट का वीडियो वायरल हुए 10 दिन बीत जाने के बावजूद इस पर पार्टी नेतृत्व का मौन रहना और अनभिज्ञता प्रकट करना न केवल हास्यास्पद बल्कि गंभीर चिंता का विषय है। यह स्थिति पार्टी की नारी सम्मान की नीति पर सवाल खड़े कर रही है। महिला सभासदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने “रंगीन मिजाज” नेता के खिलाफ कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार भी लगाई है। यह घटना केवल राजनीतिक नैतिकता पर आघात नहीं है, बल्कि उन महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है, जो न्याय की उम्मीद कर रही हैं। पार्टी के लिए यह आवश्यक है कि वह मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।