Saturday, May 17, 2025

गाजियाबाद: ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ी, नहीं करवाई तो राशन से वंचित

गाजियाबाद। ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। अगर 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो सरकारी राशन से वंचित हो जाएंगे।

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

जिले के राशन कार्डधारियों के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी राहत दी है। ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है। यह अंतिम अवसर है और इस बार तिथि में कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा। यदि लाभार्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो एक अप्रैल से उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि राशन योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड पर अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर किसी भी सदस्य की ई-केवाईसी पूरी नहीं होती है, तो उसके नाम को राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

80 फीसदी से अधिक का हुआ है ई-केवाईसी

गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा 4,54,768 सामान्य राशन कार्ड धारक उपभोक्ता हैं। जिले में अब तक 80 फीसदी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी हो चुकी है। शेष 20 प्रतिशत लाभार्थी अभी तक इस प्रक्रिया से वंचित हैं। दिलचस्प यह है कि जिले में 99.61 प्रतिशत लाभार्थियों की आधार सीडिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। विभाग के अधिकारियों ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब इतनी बड़ी संख्या में आधार सीडिंग पूरी हो चुकी है, तो ई-केवाईसी में प्रगति क्यों नहीं हो पाई। इस समस्या को दूर करने के लिए कई स्तरों पर प्रयास तेज कर दिए हैं और व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

 

 

 

दुकान पर कराए ई-केवाईसी

लाभार्थियों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पहले की तुलना में और आसान बना दिया गया है। अब लाभार्थी अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर जाकर पॉश मशीन के माध्यम से निःशुल्क ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा, विभाग ने फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की है। जिससे लाभार्थी बिना अंगूठे के निशान के अपने चेहरे की पहचान के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं। इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें पहले फिंगरप्रिंट न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ता था। तकनीकी विकास को बढ़ावा देते हुए ‘मेरा ई-केवाईसी एप’ और ‘आधार फेस आरडी एप’ के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से ई-केवाईसी कराने का विकल्प भी दिया है। इसके लिए लाभार्थियों को राशन की दुकानों की लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। जिससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी.

 

 

31 मार्च तक जरूर करा लें ई-केवाईसी

जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। यदि किसी सदस्य की आधार सीडिंग या ई-केवाईसी 31 मार्च 2025 तक पूरी नहीं होती है, तो ऐसे लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड से एक अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इससे संबंधित परिवारों को राशन से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजना के तहत मिलने वाले राशन से वंचित ना रहे। लेकिन, इसके लिए लाभार्थियों को समय रहते ई-केवाईसी पूरा कराना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय