बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बिहार से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द
बेगूसराय, 03 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से बिहार बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की चार से 11 फरवरी तक ट्रेन से यात्रा करने वाली यात्री अपने ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें, उसके बाद ही यात्रा पर निकलें। पूर्व रेलवे के बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण 49 ट्रेनें अस्थाई रूप से रद्द कर दी गई है। जिसमें बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बर्द्धमान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने अथवा गुजरने वाली 49 ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। चार फरवरी को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 13044 रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस एवं लालकुंआ से चार फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, 12381 हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस, 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस, 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस, 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल तथा 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
जयनगर से चार एवं दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा से छह एवं नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड से पांच एवं आठ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा से छह एवं नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस तथा जबलपुर से चार एवं सात फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
हावड़ा से चार से आठ फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, मोकामा से पांच से नौ तक प्रस्थान करने वाली 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, पटना से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, रक्सौल से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, धनबाद से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस, इंदौर से सात फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
अमृतसर से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, प्रयागराज रामबाग से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, गया से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर टर्मिनल से आठ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस एवं कोलकाता से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
नांगल डैम से चार एवं 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12326 नांगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह से चार एवं नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, बलिया से पांच एवं दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता से चार को प्रस्थान करने वाली 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस तथा जयनगर से पांच फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
कोलकाता से छह एवं नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस, दरभंगा से पांच एवं आठ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, आगरा कैंट से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से आठ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
सियालदह से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस, जयनगर से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, कोलकाता से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस तथा पटना से दस फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
कचड़े मे पड़ी मिली नवजात शिशु, फिर एक बार मानवता हुई शर्मसार
मोतिहारी में मानवता हुई शर्मसार,कचड़े मे फेंका मिला नवजात
मोतिहारी, शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।जहां नगर थाना क्षेत्र में एनएच 28बी पर स्थित टाटा मोटर्स के समीप डाले गए कचरे में फेके गए एक नवजात को बरामद किया गया है।जिसे देखने के लिए हजारो की भीड़ जमा हो गई।लेकिन उस भीड़ में से किसी ने भी नवजात को निकाल कर हाॅस्पिटल पहुंचाना मुनासिब नही समझा,भीड़ में कोई वीडियो तो कोई फोटो खिंचता रहा।वही इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कचड़े के ढ़ेर से नवजात को निकाला और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अनिकेत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है,जो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे अनिकेत ने कहा है,कि समाज के लोग जब तक अपनी मानसिकता नही बदलेगे तब तक ऐसी घटना सामने आती रहेगी।बेटी बचाओ बेटी पढाओ महज नारा बनकर रह जायेगी।
अनिकेत ने कहा कि मोतिहारी शहर में ऐसी कई घटना पूर्व में भी सामने आया है।सदर अस्पताल के समीप फेकी गई कई नवजात बच्ची को बरामद किया गया था।जिस पर हमने आवाज उठाया तो जिला प्रशासन ने जांच कराया लेकिन जांच के बाद कारवाई न होने के कारण ऐसे कुकृत्य करने वालो का मनोबल बढा है।उन्होने कहा है,कि प्रशासन जिला स्तर पर यथाशीघ्र एक कमिटी गठित कर जांच कराये और दोषियो पर कारवाई करे,ताकि ऐसी शर्मसार करने वाली घटना पर रोक लग सके।