फिरोजाबाद। लाखों रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़कर इसकी सूचना पुलिस को देना एक फैक्ट्री कर्मचारी को भारी पड़ा है। पुलिस ने रविवार को इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी कर्मचारी से नकदी बरामद कर उसे जेल भेजा है।
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र से जुड़ा है। 15 जून को हरिओम वर्मा पुत्र जगदीश नारायण निवासी हाल-पता रवीन्द्र सिंह सलूजा हेमकुण्ड इंटर प्राइजेज लालऊ रोड फिरोजाबाद द्वारा डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गयी कि फैक्ट्री हेमकुण्ड इंटरप्राइजेज थर्मस फैक्ट्री के मालिक रवीन्द्र सिंह सलूजा ने उसको गीता ग्लास फैक्ट्री से 2.50 लाख रुपये लाने के लिए कहा था जिन्हें वह साइकिल से लेकर फैक्ट्री वापस आ रहा था तभी रास्ते में लालऊ रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास 2 अज्ञात बाइक सवारों ने उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार कर दी तथा रुपयों का थैला छीनकर भाग गये।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया।गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिससे घटना फर्जी प्रतीत नजर आई जिसके बाद लूट की सूचना देने वाले हरिओम वर्मा से गहनता से पूछताछ करने पर उसके बयानों में विरोधाभास था। कड़ाई से पूछताछ में हरिओम वर्मा ने स्वीकार किया कि लालच के चलते उसके द्वारा 2.50 लाख रुपये छुपा दिए गए हैं एवं उसके द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गयी थी। पुलिस टीम द्वारा हरिओम की निशानदेही पर रवीन्द्र सिंह सलूजा हेमकुण्ड इटर प्राइजेज थर्मस फैक्ट्री लालऊ रोड में स्थित हरिओम के घर के पास बने टीन शेड में छुपाये गये 2.50 लाख रुपयों की शत-प्रतिशत बरामदगी की है।
खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण, उपनिरीक्षक आनन्द सिंह थाना दक्षिण चौकी प्रभारी महावीर नगर थाना दक्षिण, उपनिरीक्षक सिंहराज सिंह चौकी प्रभारी रेलवे रोड थाना दक्षिण आदि शामिल रहे।