Tuesday, April 1, 2025

फिरोजाबाद में फर्जी मालिक बनकर जमीनों का फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने सोमवार को फर्जी मालिक बनकर जमीनों का फर्जी बैनामा कराने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को कूटरचित दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हे जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार ने बाहर रहकर नौकरी करने वाले लोगो की जमीन का षडयन्त्र के तहत फर्जी मालिक बनकर भोले भाले लोगो के नाम बैनामा करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों फिरोज खान पुत्र नत्थूखान गांव शेखनपुर थाना फरिहा व दिनेश पुत्र नौवत राम निवासी साढूपुर थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिरों के कब्जे से दो मोबाईल व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा 17 अगस्त 2023 को षडयन्त्र के तहत दिलीप कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी स्टेशन रोड अशोक वाटिका थाना टूण्डला की जमीन का अभियुक्तों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी दिलीप कुमार बनकर फर्जी बैनामा तहसील टूण्डला मे किया गया था। अभियुक्तगण आज पुनः दिलीप के भाई हरीश कुमार के हिस्से की जमीन का फर्जी बैनामा कराने के लिये तहसील आये हुए थे। जहाँ पर थाना टूण्डला पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना स्वामी उर्फ सुम्मा पूर्व में इस प्रकार के अपराध में जेल जा चुका है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय