Saturday, March 29, 2025

गाजियाबाद में जीडीए ने मोदीनगर में 10 बीघा पर फैली अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त, सख्त कार्रवाई जारी

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रूख अपनाया हुआ है। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध निर्माण पर प्रतिदिन कार्यवाही हो रही है। इस क्रम में बुधवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में अरुण कुमार उर्फ मांगे राम पुत्र स्व0 ब्रह्मपाल, हिमांशु पुत्र स्व0 जय कुमार व अनुज चौधरी पुत्र स्व0 जयपाल सिंह द्वारा खसरा सं0-592, ग्राम- अबूपुर, मोदीनगर,आईटीआई के समीप 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर सड़क पर मिट्टी भराई कर खड़ंजा लगाने का कार्य किया जा रहा था।

 

 

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

 

मौके पर पहुंची जीडीए की टीम ने अवैध कालोनियों में कालोनाईजर द्वारा बनायी जा रही सडक, बाउन्ड्रीवॉल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर, निर्माणकर्ता द्वारा विरोध प्रकट किया गया। लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की सख्ती के आगे विरोध करने वाले शांत पड़ गए।

 

 

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति के सिर, हाथ और पैर के टुकड़े कर ड्रम में रखकर डाल दिया सीमेंट

प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि बिना अनुमति किये गये निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।  अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय