गाजियाबाद। मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने अंकुर विहार थाने में तैनात दरोगा मुन्ना लाल सागर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के आरोपी ने मुकदमे में से नाम निकालने की एवज में दरोगा पर 50 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी।
निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने आरोपी दरोगा के खिलाफ ट्रॉनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मेरठ एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर कृपाल सिंह निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी बाॅर्डर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विकास कुमार ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे से उनका नाम निकालने की एवज में अंकुर विहार थाने में तैनात दरोगा मुन्ना लाल सागर ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम कृपाल सिंह के साथ अंकुर विहार थाने पहुंची।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
कृपाल सिंह ने दरोगा को रुपये लेकर आने की बात कही। दरोगा मुन्ना लाल ने कृपाल सिंह को थाने के बाहर ही खड़े रहने को कहा। थाने के बाहर आए दरोगा मुन्ना लाल को कृपाल सिंह ने 20 हजार रुपये थमा दिए। रुपये जैकेट के नीचे वाली जेब में रखते समय टीम ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने दरोगा से पूछताछ कर ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस को सौंप दिया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।