गाजियाबाद। वैशाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति आशीष, सास सुशीला, ससुर अशोक और देवर अक्षय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में बताया कि ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रुपये और महंगी गाड़ी की मांग की, जिसे पूरा न करने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
मुज़फ्फरनगर के खालापार में पथराव और फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
महिला के अनुसार, उनकी शादी 25 नवंबर 2022 को दिल्ली निवासी आशीष से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति पर लगभग 12 लाख रुपये का कर्ज है। इसी कारण ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रुपये और एक महंगी गाड़ी की मांग की। मांग पूरी न होने पर महिला को बार-बार प्रताड़ित किया गया।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
महिला ने आरोप लगाया कि कई बार घर में ही उनकी हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन वे बच गईं। अक्टूबर 2024 में पति उन्हें अपने रिश्तेदार के घर ले गए, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर घर में रखने से इनकार कर दिया गया। विरोध करने पर दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की गई और अंततः उन्हें घर से निकाल दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति आशीष, सास सुशीला, ससुर अशोक और देवर अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।