गाजियाबाद। शराब पीने को लेकर चार दोस्तों के बीच विवाद हो गया। जिसमें तीन दोस्तों ने एक दोस्त की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। बताया गया कि चारों मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर जंगल में शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब पीने की बात पर विवाद हो गया। हत्या के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजरपुर निवासी महेश कुमार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। बताया गया कि गांव में रहने वाले महेश के दोस्त कपिल, आशीष और सुभाष शराब पीने के लिए घर से बुलाकर ले गए। इसी दौरान महेश के साथ सुभाष की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि सुभाष सहित तीनों ने पहले महेश की पिटाई की और फिर गुस्से में वहां रखी ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुभाष मौके से फरार हो गया, जबकि कपिल और आशीष नशे में वहीं बैठे रहे। गांव के एक व्यक्ति ने महेश को खून से लथपथ देख सूचना दी। पुलिस ने मौके से खून से सनी ईंट, शराब के खाली पव्वे बरामद किए। आशीष और कपिल को हिरासत में लिया। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है