Tuesday, December 24, 2024

हापुड़ में कप्तान ने किए इंस्पेक्टर और दरोगा इधर से उधर,देखें किसको कहा भेजा

 

हापुड़। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए महिला इंस्पेक्टर समेत चार प्रभारी निरीक्षकों तथा चार दरोगाओं को ट्रांसफर करते हुए इन्हें उधर से उधर भेजा है। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को तबादला करके अब थाना हापुड़ देहात का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

 

थाना साइबर अपराध के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे को अब थाना गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात महिला इंस्पेक्टर अरुण राय को अब महिला थाने की कमान सौंपी गई है। हाफिजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह को यहां से हटाकर अब डीसीआरबी रिट सेल एवं समन सेल का प्रभारी बनाया गया है। थाना साइबर अपराध में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता को अब थाना हाफिजपुर का अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है।

 

डीसीआरबी के प्रभारी उप निरीक्षक को अब थाना कपूरपुर के थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक मनीष चौहान को थाना हापुड़ देहात के थाना अध्यक्ष से पद से हटाते हुए उन्हें अब साइबर अपराध थाने में भेजा गया है। थाना कपूरपुर पर तैनात थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक सुमित तोमर को पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय