कैराना। सामाजिक संगठन के अध्यक्ष से हजारों रुपये की रंगदारी की मांग की गई। आरोप है कि जामा मस्जिद के सामने अज्ञात साथी के साथ पहुँचकर आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था। रकम न देने पर इंटरनेट मीडिया पर छवि धूमिल करने एवं ब्लैकमेल करने का प्रयास किया प्रयास। पुलिस आज तक जांच करने के नाम पर आरोपी को बचाने में जुटी है। आखिर कैसे बचें जनता इन ब्लैकमेलरो के आतंक से ?
गत 23 जनवरी को मोहल्ला खैलकलां निवासी खलील पुत्र इश्तियाक ने सीओ व कोतवाल को सांसों के आधार पर तहरीर देते हुए बताया कि गत सोमवार की सायं उसके मोबाइल पर एक फोन आया। जिस पर पीड़ित से जामा मस्जिद के सामने मिलने की बात कह कर आरोप है कि गुलवेज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला आलकला व एक अज्ञात व्यति की पर आए और पांच हजार रुपये की मांग करने लगे पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी गुलवेज ने हत्या करने की धमकी दे डाली और मौके से साथी संग फरार हो गया।
पीड़ित ने सीओ व कोतवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी छः हजार रुपये की रंगदारी वसूल चुका है। लेकिन एसएसपी, सीओ व कोतवाल को दिए शिकायती पत्र जांच तक सीमित है कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण यह सामाजिक लोगों की छवि खराब करने पर उतारू है। आखिर कब होगी रंगदारी मांगने वाले व प्रताड़ित करने वाले शातिर पर कार्रवाई।
स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस ने भेजा जेल
गत 2021 अक्टूबर माह में कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने आरोपित को लगभग आठ ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए नगर के जहानपुरा मार्ग से गिरफ्तार करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
डीएम व एसएसपी की गाड़ी के सामने पुलिसकर्मियों से की थी अभद्रता
गत वर्ष 23 जुलाई को कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने नगर में पहुँचे डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक की गाड़ी के सामने नशे में धुत आरोपी डीएम की गाड़ी को रोक़ कर अनाप शनाप बोलने व पुलिसकर्मियों से अभद्रता ने के मामले में एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर कार्रवाई की गई थी।
दुष्प्रचार करने में है माहिर, आरोपी
शिक्षण संस्थानों, व्यापारियों, नेताओं, अधिकारियों व पत्रकारों की छवि इंटरनेट मीडिया पर झूठे आरोप व प्रायोजित वीडियो व एडिट ओड़ियो वायरल कर धूमिल करने वाले आरोपी से नगर एवं क्षेत्रवासी त्रस्त है। नाजायज दबाव एवं प्रताड़ित कर रंगदारी वसूलना इसकी फिदरत में शामिल है। गत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में उच्चधिकारियों के समक्ष दर्जनों लोगों ने ब्लैकमेलर के खिलाफ कोचिंग सेंटर के संचालक सहित सभी ने नगर का माहौल खराब करने व ओड़िया वारयल करने का इस पर आरोप लगाया गया था।