लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उधार की रकम न मिलने से आहत होने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी मिला है कि आश्रय कालोनी में रहने वाला सुनील (45) किराये के मकान में रहता था। वह जैकेट बेचने का कारोबार करता था और उसने पारा में किसी को 40 लाख रुपये उधार दिया था। अब जब वह अपनी रकम मांग रहा है तो उसे मिल नहीं रही है। इसी वजह से वह काफी दिनों से परेशान चल रहा था। अवैध पिस्टल से उसने घर में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।