Thursday, February 20, 2025

महाकुम्भ में भगदड़: पीएम मोदी ने एक घंटे में दो बार सीएम योगी से की बात, अमित शाह ने भी ली जानकारी

महाकुंभ नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ नगर में भगदड़ मचने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर एक घंटे में दो बार बात की। पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा, उन्होंने घायलों को हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा देने उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान

वहीं, इस भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें। लिखा- मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

पीएम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उनसे प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर स्थिति की जानकारी जुटाई। उन्होंने श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। वहीं, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी सीएम योगी से फोन पर बात की। सीएम योगी ने नड्डा को बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान से पहले ही भगदड़ मच गई।

आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील

इस हादसे में करीब 30 महिलाएं घायल हो गईं, जो संगम में स्नान करने के लिए जा रही थीं। यह घटना पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई, जिसके कारण अखाड़ों को कुछ समय के लिए अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई। लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं, भगदड़ मच गई।

महाकुम्भ में भगदड़ की वजह से अखाड़ों ने रद्द किया अमृत स्नान, संतों ने घटना पर जताया दुख

घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी जय प्रकाश स्वामी ने बताया, “वह महिला भीड़ के नीचे फंसी हुई थी और उठ नहीं पा रही थी। हम सब भीड़ में फंस गए थे। मैं सबसे पहले बाहर निकला, फिर मैंने बच्चों, पिता और मां की मदद की।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय