मेरठ। चीनी मांझे से हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को तेजगढ़ी चौराहे के पास बाइक सवार सुहेल की चीनी मांझे से गर्दन कटने से मौत हुई के बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र के घोसी मोहल्ले में दो साल की मासूम बच्ची इसरा की गर्दन कट गई।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !
लालकुर्ती क्षेत्र के घोसी मोहल्ला के अब्दुल वाहिद सैफी साहिबाबाद में एक फैक्टरी में काम करते हैं। वह घर आए हुए थे। अब्दुल वाहिद शाम करीब पांच बजे बेटी इसरा को गोद में लेकर पैदल मोहल्ले में ही दुकान पर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर चीनी मांझा लहराया हुआ आया और एक झटके से बच्ची की गर्दन कट गई। बच्ची की चीख निकली तो पिता को इसका पता चला। वहीं पीछे से आई स्कूटी में चीनी मांझा उलझ गया।
शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं
उसने बेटी की गर्दन में फंसे मांझे को किसी तरह निकाला। तब तक बच्ची खून से लथपथ हो चुकी थी। परिजन बच्ची को पास के दयानंद अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची की गर्दन देख कर डॉक्टरों ने उसे तुरंत रेफर कर दिया। इसके बाद जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। चाचा कामिल सैफी ने बताया कि बच्ची की गर्दन पर 16 टांके लगाने पड़े हैं। उसकी हालत गंभीर बनी है।