मेरठ। मेरठ के थाना भावनपुर के गांव गोकुलपुर में मनीष प्रजापति (23) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया। जिस समय मनीष को हत्यारोपियों ने आवाज लगाई उस समय वो घर पर अपने जन्मदिन पर केक काटने की तैयारी कर रहा था। हत्या की वजह दो माह पूर्व हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। मनीष को आरोपियों ने झगड़े में फैसला करने के बहाने आवाज लगाकर घर के बाहर बुलाया और हत्या कर भाग गए। पुलिस चार आरोपियों पर केस दर्ज उन्हें तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
गोकलपुर निवासी मनीष प्रजापति का रविवार को जन्मदिन था। इसके लिए घर में कार्यक्रम रखा था। घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गांव का दीपू एक अन्य युवक के साथ घर के बाहर पहुंचा और मनीष को आवाज लगाकर बाहर बुलाया।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
आरोपी मनीष से दो माह पहले हुए झगड़े के संबंध में बात करने लगे। मनीष ने जन्मदिन कार्यक्रम के बाद बात करने के लिए कहा तभी दो अन्य आरोपी शिवम व हर्ष बाइक पर वहां पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे हर्ष ने तमंचे से फायरिंग की। गोली लगने से मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। परिजन मनीष को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।