मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए आज सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक डीएम कोर्ट में नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें कुल 38 नामांकन पत्रों में से 27 विभिन्न खामियों के चलते जांच के दौरान निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि अब 11 पर्चे सही रह गये हैं। परसों को नाम वापसी के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। जांच में जो पर्चे निरस्त हुए हैं, उनमें मुख्य रूप से चरथावल विधायक पंकज मलिक, उनकी पत्नी पायल मलिक, नंदकिशोर पुंडीर, मनोज सैनी, शाह आलम आदि शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बीते दिवस 27 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन फार्म दाखिल किए थे। कुल 38 प्रत्याशियों ने 45 नामांकन दाखिल किए थे। चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक ने पत्नी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, इसके अलावा सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति दोबारा नामांकन करने पहुंचे थे। बुधवार को नामांकन के लिए अधिक प्रत्याशी आ जाने के कारण शाम 7-30 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली थी।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सुबह 11 बजे से देर रात तक नामांकन कक्ष में ही जमे रहे। नामांकन व जांच पड़ताल को लेकर कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने अंतिम दिन दोबारा नामांकन दाखिल किया था। हरेंद्र मलिक ने तीन और दारा सिंह प्रजापति दो सेट नामांकन दाखिल किए थे। चरथावल से विधायक पंकज मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था, जो आज जांच में निरस्त कर दिया गया है।
बीते दिवस अंतिम दिन नामांकन करने वालों में अब्दुल्लापुर मोर माजरा शामली के बीरबल सिंह, गाजावाली के नरेंद्र कुमार, खालापार के शाह आलम, सिकंदरपुर के सतीश, गांधी कॉलोनी के मानवेंद्र, रथेड़ी के आस मोहम्मद, कवाल के सैय्यद अब्बास, कस्सावान के आदिल, लुहारी खुर्द के मनोज सैनी, प्रेमपुरी के अंकुर, खुब्बपुरा के शशिकांत, काजीखेड़ा के चंद्रवीर, मोड खुर्द हस्तिनापुर के लियाकत, धमात के सतीश कुमार, नया बांस के हंस कुमार, गऊशाला की रेनू शर्मा, हुसैनपुर बोपाड़ा के रणधावा, लछेड़ा के अंकित, मोहम्मदपुर राय सिंह के सुशील, कायस्थवाड़ा के मनुज वर्मा, बिलासपुर के इमरान अली, योगेंद्रपुरी के शमीम, घासीपुरा के शेरखान, चांदसमंद के निर्मल प्रताप सिंह, प्रेमपुरी निवासी विधायक पंकज मलिक, प्रेमपुरी की पायल मलिक ने नामांकन दाखिल किये थे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विभिन्न खामियां मिलने पर 27 पर्चे निरस्त कर दिये गये, जबकि 11 सही पाये गये।
मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान, सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशी, सुनील त्यागी व कविता पुण्डीर, बीरबल, नील कुमार, शशीकांत, अंकुर, रेनू शर्मा, मनुज वर्मा के पर्चे सही पाये गये। निर्दलीय प्रत्याशी पंकज मलिक, पायल मलिक, शाह आलम, नंद किशोर पुण्डीर, मनोज सैनी, राज किशोर गर्ग, ओमपाल, डा. गौतम आनंद समेत 27 पर्चे खारिज कर दिये गये। अब 30 मार्च को नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे। तत्पश्चात 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।