मुज़फ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा संभल सीओ अनुज पहलवान पर की गई टिप्पणी के विरोध में मुजफ्फरनगर के पहलवानों में गुस्सा थमने का नाम नहीं लें रहा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे संयुक्त खेल समिति के पदाधिकारियों नें प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसएसपी को सोपा जिसमें उन्होंने संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें की मांग की है।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
सयुंक्त खेल समिति के उपाध्यक्ष युधिष्ठिर पहलवान ने कहा कि एक खिलाड़ी बनाने के लिए कई-कई पीढ़ियों का बलिदान होता है। नेता तो हेलीकॉप्टर से भी आ जाते हैं और पैसे देकर टिकट ले लेते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी होते हैं वह पहले जिला स्तर पर जीतते हैं फिर स्टेट स्तर पर खेलते फिर नेशनल खेलते हैं। और फिर वर्ल्ड में जाकर भारत का परचम लहराते हैं।
लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी तैयार करना बहुत बड़ी बात है। संजय सिंह द्वारा दिए गए बयान से खिलाड़ियों में रोष है। और हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्यवाही हो या वह सार्वजनिक रूप से आकर सभी खिलाड़ियों से माफी मांगे।